Plastic Waste से बनी एक लाख किलोमीटर से लंबी सड़क, लागत कम और क्वालिटी बेहतरीन | वनइंडिया हिंदी

2020-07-10 253

The central government has decided to use plastic waste in the construction of roads. This experiment of government has been successful. Many road construction agencies have so far used plastic waste to construct more than one lakh kilometers of roads in the country. The special thing is that expenses have also been reduced in them.

केंद्र सरकार ने सड़कों के निर्माण में प्लास्टिक कचरे का इस्तेमाल करने का निर्णय लिया है। सरकार का ये प्रयोग सफल रहा है। सड़क निर्माण की कई एजेंसियों ने अब तक देश में एक लाख किलोमीटर से ज्यादा सड़कें बनाने में प्लास्टिक कचरे का इस्तेमाल किया है। खास बात ये है कि इनमें खर्चा भी कम हुआ है।

#PlasticWaste #CentralGovernment #1LakhKMRoad